भारत में कोरोनावायरस के दो नए केस मिलने के बाद कारोबार के अंत में तेजी से गिरा बाजार

सोमवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी दिखाने के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 153.27 या करीब 0.40% नीचे गिरकर 38,144.02 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 69 अंक नीचे गिरा और 11,132.75 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, तेजसनेट, दीपक नाइट्राइट के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। एसल, एचएफसीएल, स्पाइसजेट, स्टार आदि के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। 


कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने के भय से शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में रिकार्ड गिरावट हुई थी लेकिन सोमवार को बाजार तेजी में खुले। दिन के आखिरी सत्र को छोड़कर बाजार में तेजी देखने को मिली। दिल्ली में कोरोनावायरस के दो नए केस मिलने के बाद बाजार में तेजी से गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 785 अंकों की तेजी के साथ खुला। कोरोनावायरस मिलने की आधाकारिक घोषणा होने के बाद सेंसेक्स 700 से अधिक लुढ़क गया। 


निफ्टी के टॉप 5 गेनर





























शेयरबढ़त
एचसीएल टेक2.48%
आयशर मोटर्स2.48%
नेस्ले इंडिया2.23%
आईसीआईसीआई बैंक1.74%
टेक महिंद्रा1.23%

निफ्टी के टॉप लूजर

























शेयरगिरावट
यस बैंक6.65%
एसबीआई5.08%
टाटा स्टील4.65%
गेल4.41%